भारत के प्रधानमंत्री की न्यूनतम आयु कितनी है ? इस प्रश्न पर में और कुछ मित्रों में पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है और हम सभी विभिन्न प्रकार की सामान्य ज्ञान तथा सविंधान की पुस्तकों का गहन अध्ययन कर रहे है। आपके नज़र में प्रधान मंत्री पद की न्यूनतम आयु पर अपनी स्पष्ट राय रखें। साथ ही साथ दाई और मतदान बोर्ड पर अपना मत अंकित करें। मै अपनी बात अगली पोस्ट में रखूँगा। :)
22 January 2015
08 January 2015
मेरे इजहार को न 'न' कहना
राहों में तुम्हारें,
यदि कॉंटे पड़े हो।
तो मै उसकों,
अपनी राहों में ले लूँ।।
यदि कॉंटे पड़े हो।
तो मै उसकों,
अपनी राहों में ले लूँ।।
सनम जो तुम चाहो,
तो अपने प्राण दे दूँ।
हम सफर बन के तुम्हारा,
प्यार न्यौछावर कर दूँ।।
तेरे निगाहों की कशिश से,
घायल हजार दीवाने है।
मत भूलों प्रिये तुम
कि हजारों में एक है हम।।
घायल हजार दीवाने है।
मत भूलों प्रिये तुम
कि हजारों में एक है हम।।
नववर्ष में प्रिये पैगाम है,
तेरे जज्बात का एहसास है।
अब के प्रिये मिलना तुम,
मेरे इजहार को न 'न' कहना।।
Subscribe to:
Posts (Atom)