26 February 2008

क्या अंडे तथा मशरूम शाकाहार हैं?

http://www.linkedintelligence.com/wp-content/uploads/2007/04/214590_happy_egg.jpg

अंडा मांसाहार है। ये मुर्गियों के मासिक-धर्म का रक्त है। अंडे के व्यवसाय को बढ़ावा देने वाले कहते हैं कि 'गैर-संसेचित' अंडे शाकाहार हैं। परन्तु चाहे कोई अंडा संसेचित हो अथवा गैर-संसेचित, यह तब भी मुर्गी का रक्त ही है, जो ठीक उसी प्रकार निकला है जिस तरह महिलाओं के मासिक धर्म में निकलता है। शाकाहार उत्पाद पौधों से निकलते हैं जबकि अंडा पशु से निकलता है। मशरूम पूर्णत: शाकाहार है, क्योंकि वह एक प्रकार का फंगस है।