प्रिंट मीडिया पर ब्लॉगचर्चा: हरि भूमि पर रोजिन्ना छपने वाले स्तम्भ में तीन ब्लागों की चर्चा होती है । अपने राम रोजिन्ना ही तीनों ब्लागर्स को बधाई देतें हैं आज भी कट पेस्ट कर दिया । भैया पाबला जी देख्खो न जी का हो गया आज अमर उजाला की में दो ब्लॉगर की चर्चा छपी अपन ने तीन को बधाई दी .........
इस्लाम कबूल न करने पर इसाई युवक का रेप फिर हत्या पाकिस्तान में रह रहे एक युवा ईसाई युवक ने जब इस्लाम कबूल करने से इंकार कर दिया तो कुछ लोगों ने न केवल उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया बल्कि उसकी हत्या भी कर दी है। और इस सनसनीखेज मामलें में पाकिस्तान की स्थानीय पुलिस नें ढीला रवैया दिखाते हुए कोई कदम नहीं उठा रहीं है।
मृतक इसाई युवक के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है पाकिस्तान में इस्लाम न कबूल करने के कारण रेप के बाद कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी है।
फॉक्स न्यूज की एक खबर के अनुसार घटना का शिकार युवक के भाई के अनुसार पुलिस ने 28 साल के मासी गौरी का शव पंजाब प्रांत में 15 मई को एक नहर के पास से बरामद किया है। वह पाकिस्तान में सारगोधा विश्वविद्यालय का छात्र था।
रेप के साथ बुरी तरह टार्चर कर हत्या की गौरी के 24 साल के भाई सलमान नबील गौरी ने बताया है कि उसके भाई को सैक्सुअली प्रताड़ित किया गया और उसके जनन अंगो को चाकूओं से घायल भी किया गया।
मृत युवक द्वारा इस्लाम कबूल ना किए जाने के कारण कम से कम पांच बार बलात्कार की वारदात को अंजाम देने के साथ ही उसकी हत्या कर दी गई।
मृत युवक के परिवार के सदस्यों का मानना है कि मासी गौरी एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था और लड़की के भाई ने अपनी बहन के साथ गौरी को आपत्तीजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति का नाम शाजी चिमा बताया जा रहा है।
11 मई को दी थी धमकी गौरी के एक दोस्त के अनुसार ११ मई को शाजी चिमा २ अन्य लोगों के साथ लिट़टो गौरी के घर आया था और उसने धमकी देते हुए कहा था कि वह इस्लाम कबूल कर लें और उसकी बहन के साथ निकाह कर लें।
निकाह से सहमत लेकिन इस्लाम का विरोध किया था मृतक नें
मृतक गौरी निकाह के लिए सहमत था लेकिन उसने इस्लाम कबूल करने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उसका अपहरण बंदूक की नोक पर कर लिया गया था। अपहरण के बाद उसे एक फार्म हाउस पर ले जाकर उसके साथ न केवल रेप की वारदात को अंजाम दिया गया बल्कि उसका कत् ल भी कर दिया गया।
पुलिस ने आत्महत्या करार दिया स्थानीय पुलिस ने मृतक की बॉडी पाने के बाद इसे आत्महत्या का केस बना दिया है। लेकिन गौरी के भाई का कहना है कि स्थानीय पुलिस इस मामलें में खूनी को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहीं है और उसके परिवार से मिलने से भी इंकार कर दिया है।
वांशिगटन स्थित पाक दूतावास कों वारदात की जानकारीं नहीं इधर वांशिगटन स्थित पाक दूतावास के अधिकारियों ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा है कि उनकों ऐसी किसी वारदात की जानकारीं नहीं है लेकिन वे इस मामले पर ध्यान देंगे। अगर वहां ऐसी कोई घटना होने की बात सामने आएगी तो इसकी जांच कराई जाएगी।
तीनों को बधाई
तीसरे अजय कुमार झा।