30 June 2009

हास्‍य कविता - गदही से काम चलाऊँगा

आज तुम्‍हारे पास मै आया,
लेकर प्रेम निवेदन,
स्‍वीकार करो राजकुमारी,
राजकुमार का विनम्र निवेदन।
अगले बरस मै आऊँगा,
घोड़ी पर ले जाऊँगा।
नही मिली अगर घोड़ी,
गदही से काम चलाऊँगा।।

5 comments:

Vinay said...

हँसी तो आयी, सच!

---
विज्ञान । HASH OUT SCIENCE

राज भाटिय़ा said...

महगाई का जमाना है जो सस्ती पडे उसी से गुजारा करो.गधी ना मिले तो गधा ही चलेगा

Udan Tashtari said...

सही है..घोड़ी तो मंहगी पड़ेगी.

अजय कुमार झा said...

अजी गधी , घोडी ..और तो और बकरी भी चलेगी... ..एडजस्ट हो जाएगा जी..जज्बा बरकारार रहना चाहिए...

मुकेश कुमार तिवारी said...

राजकुमार जी,

पहली नज़र में पढने पर लगा कि यह जो सबस्टिट्यूशन है वो राजकुमारी को इंगित कर लिखा गया है।

फिर बात समझ में आई यह मेरी अपनी भी कमी हो सकती है।

मुकेश कुमार तिवारी