04 April 2009

संगम जबलपुर में होगा

प्रमेन्द्र प्रताप सिंह गंगा जल लाएं हैं साथ अपने कल कोशिश करूंगा भेढ़ाघाट जाकर नर्मदा-जल से मिला कर , वैसे पावन घोषित होने के बाद भी "शुद्धता'' के सन्दर्भों में शुद्ध नहीं होगा मुझे जी आपको भी ज्ञात हैफ़िर भी आज आपको बता दूँ प्रमेन्द्र प्रताप सिंह कल पूरे दिन और रात को डिनर तक हम सब साथ होंगे
क्या पूछा आपने हम सब में कौन कौन होंगे ...?
"अरे भाई हम सब यानी हम सब हाँ जी हम सब "
"बाहर से .....?"
जी बाहर से आने वाले हैं ........... महाशक्ति जिसका साफ़ अर्थ है हम सब ।
हम सब
एक कहानी सुनियेगा जी सॉरी पढियेगा पढिये न पढिये छाप देता हूँ । सो सुनिए बवाल जी एक पत्थर था सड़क पर बीचों बीच पडा एक समस्या की तरह । इन चार ने एक के अनुरोध पे सड़क पे पड़े उस पत्थर को हटाने की कोशिश की ताक़त चारों मिल कर लगा तो रहे थे किंतु पत्थर न तो टस हुआ न मस तभी अपनेडूबे जी ने संजू ब्लॉगर जो हमारी बीच के लाबुझ्कड़ से पूछ कर तरकीब सोची पत्तर हटाने की । वो भी ना कामयाब रही आनन् फानन समीर जी मीत के गीत सुनाने निकले कोलकता वहाँ से महाशक्ति को इलाहाबाद में ही न्योत आए की भैया पत्थर हटाना है चलो जबलपुर । सो आ गए भाई जी देखें इस कहानी में कौन सा मोड़ आता है ?
जो भी होगा कल देर रात बांचियेगा तब तक कुछ सोचने दीजिए ।

13 comments:

राज भाटिय़ा said...

अरे बाबा कुछ गडबड लग रही है इस पत्थर की आड मै.... हम तो चले.... राम राम

Girish Billore Mukul said...

Arre dada ji
sadar pranam koi lafada NAI HAI
APUN JO BAT KAL BATAEGEN ZORDAAR HEE HOGEE , APANE RAM TO KASAM KHAYE HAIN CHUP RAHANE KE PAR KYA KAREN MAN MEN BASE PARSAI JI THAKUR DADA UKASA RAHE HAIN SO MAZAKIYA POST LIKH RAHA HOON

Girish Billore Mukul said...

dADA N JAAO KAHO TO FOON LAGA DOON SAAF KAR DOON KI KOI LAFADA NAHEEN HAI

विजय तिवारी " किसलय " said...

प्रमेन्द्र प्रताप सिंह जी का नर्मदा की गोद में बसे संस्कारधानी जबलपुर में आत्मिक स्वागत है.
- विजय

Girish Billore Mukul said...

tHANKS VIJAY JI

Anonymous said...

Shubhkamanaen

Udan Tashtari said...

इन्तजार है भई शाम का!! महाशक्ति का स्वागत संस्कारधानी में.

संगीता पुरी said...

शुभकामनाएं ...

Anonymous said...

जब तक पथरा साफ़ करवाओ जी हम आत है .

बवाल said...

Hat gaya patthar jee.

Girish Billore Mukul said...

प्रमेन्द्र की उपस्थिति में मीट सफल रही बिखरे थे मोती
जगी नेह जोती.....!!
विस्तृत समाचार देंगे अपने संजू
ब्लॉगर जी ...
इंतज़ार कीजिये

Pramendra Pratap Singh said...

आप सभी का आभार, जबलपुर से लौट कर यह पोस्‍ट देख रहा हूँ। बहुत प्‍यार मिला जबलपुर में

Anonymous said...

That’s Too nice, when it comes in india hope it can make a Rocking place for youngster.. hope that come true.

rH3uYcBX