06 November 2009

महाशक्ति के 10 साल

कल महाशक्ति अपने स्‍थापना के 11वें वर्ष में प्रवेश कर गई, किन्‍तु मै इस तैयार पोस्‍ट को कल पोस्‍ट नही कर पाया, आज कर रहा हूँ। महाशक्ति 1999 में मेरे, मित्र अभिषेक शर्मा और आशीष सिंह के द्वारा महाशक्ति बनाई गयी, क्‍यो बनाई गई इसकी लम्‍बी कहानी है बहुत तह मे नही जाना चाहूँगा। हम 10 वर्ष पूरे कर 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है, अच्‍छा लग रहा है हम साथ-साथ है।

पहली बार 2003 में हमने अपनी कार्यकारणी गठित की थी। तब हम अध्‍यक्ष बने थे, अभिषेक वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष, राजकुमार उपाध्‍यक्ष और जयप्रकाश को महासचिव बनाया गया था।

महाशक्ति को लेकर र्निउद्देश 2006 को चिट्ठकारी की दुनिया में प्रवेश किया, 2007 में महाशक्ति समूह भी बनाया। इन 10 सालो में महाशक्ति के साथ मध्‍यमिक स्‍तर के छात्र से कब पोस्‍ट ग्रेजुएट हो गया पता ही नही चला। हम महाशक्ति के सदस्‍य जब भी मिलते है तो 1999 के दिन याद आ जाते है, और वो बचपना भी।

आज के दिन महाशक्ति से जुड़े अपने सभी सभी मित्रो को याद करना चाहूँगा।
सर्व प्रथम कक्षा 9-10 के मित्र अभिषेक शर्मा, आशीष सिं‍ह, नवनीत तिवारी, दौलत राम, विक्रेन्‍द्र, राजकुमार, जय प्रकाश, संजू जोशी, विनीत सिंह‍, विवेक मिश्र, बृजेश साहू।
कक्षा 11-12 में- ताराचंन्‍द्र गुप्‍त, सुबोध कुशवाहा,
स्‍नातक में- जीतेश सिंह, वीरेन्‍द्र नाथ, शिव कुमार गुप्‍ता, लव कुमार गुप्‍ता
परास्‍नातक में - पवन यादव
लॉ - देवेश श्रीवास्‍तव, फूलचन्‍द्र पाण्‍डेय, अखिलेख श्रीवास्‍तव, इन्‍द्रेश।
कुछ ऐसे लोग जो अपने आप जुडे- कामता प्रसाद पाल, विशाल मिश्र, अनुपम सिंह

ब्‍लाग की दुनिया में तो आप सभी का प्‍यार तो मुझे मिल ही रहा है, अब नाम लेने लगूँगा तो बहुत लम्‍बा हो जायेगा और कुछ न कुछ नाम छूट ही जायेगे।

आज अपनी बात खत्‍म करता हूँ, सभी मित्रो तथा सदस्‍यो को बहुत बहुत, महाशक्ति के स्‍थापना दिवस की बहुत बधाई।

15 comments:

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

लै ल्यो हमरो बधइया। बाँट देव सब में।
अकेले मत हड़प लेना !

Unknown said...

बधाई, ऐसे ही आगे बढ़ते रहें…

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत बहुत बधाई।

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

bahut bahut badhai apko...

Mithilesh dubey said...

बहुत बहुत बधाई।

विजय तिवारी " किसलय " said...

महाशक्ति के ११ वें
वर्ष में प्रवेश पर अशेष शुभ कामनाएँ.

- विजय तिवारी ' किसलय '

MEDIA GURU said...

pata hi nahi chala ki safar kitna lamba tha.

बवाल said...

बहुत बहुत बधाई

गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल' said...

प्रमेण्द्र खूब खूब बहुत खूब
बधाइयां

ePandit said...

महाशक्ति के स्थापना दिवस पर बहुत बधाई! ईश्वर करे महाशक्ति इसी तरह उन्नति करता रहे.
आपको पोस्ट ग्रेजुएट होने पर बधाई! (हमें अभी ज्ञात हुआ इसलिए अभी दे रहे हैं)

Anonymous said...

बधाई हो जी

संजय बेंगाणी said...

शक्ति की जय हो...

Meenu Khare said...

बहुत बहुत बधाई।

राज भाटिय़ा said...

हनारी तरफ़ से भी बहुत बहुत बधाई।

चौहान said...

Badhai Hoo