कुछ दिन पूर्व मैने अपने एकल ब्लाग महाशक्ति (http://pramendra.blogspot.com/) से (http://mahashakti.bharatuday.in/) पर स्थानंतरित किया जिससे मेरे चिट्ठे का मेन पेज तो दिख रहा है किन्तु किन्तु पोस्ट के लिंक (उदाहरण के लिये इस पोस्ट को देखिये- "अदिति ने क्यो मारा ?") पर क्लिक करने पर पूरा पेज खाली हो जा रहा है। जबकि उसी दिन महाशक्ति समूह को भी (http://mahashaktigroup.blogspot.com/) से (http://mahashaktigroup.bharatuday.in/) पर स्थानांतरित किया किन्तु यह बिल्कुल ठीक है। जबकि इसमें कोई समस्या नही है।
मैने ( http://mahashakti.bharatuday.in/ से (http://pramendra.blogspot.com/) पर फिर से ले गया, टेम्पलेट मे परिवर्तन किया किन्तु यह समस्या अभी बरकरार है। आप सभी से निवेदन है कि इस समस्या की निदान आपके पास है तो इसका निराकरण करने का कष्ट करे।
ईमेल - pramendraps @ gmail . com
3 comments:
तो महाशक्तीवान को भी मदद की जरूरत पढ़ती हे?
किसी की साजिश लग रही है. :)
गम्भीर समस्या है।
-----------
SBAI TSALIIM
Post a Comment